खाद्य सुरक्षा विभाग ने बस स्टैंड से हरकी पैड़ी तक अभियान चलाकर दुकानों से लिए सैंपल…

हरिद्वार। होली का त्यौहार नजदीक आने के साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावट खोरों पर नकेल कसने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने नगर निगम की टीम के साथ बस स्टैंड से हरकी पैड़ी तक अभियान चलाया। अभियान के दौरान होटल, रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकानों ओर खाने पीने का सामान बेचने वाली दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अनियमितताएं पाए जाने पर कई दुकानों के चालान काटे गए और कई दुकानों से सैम्पलिंग के साथ फ़ूड लाइसेंस की जांच भी की गई।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी ने बताया कि टीम के साथ अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम की टीम के साथ मिठाई की दुकानों, रेस्टोरेंट, ढाबे और डेरियो की जांच की जा रही है। मिलावट की आशंका होने पर सैंंपलिंग भी की जा रही है। विशेष हाइजीनिक कंडीशन के लिए हमारी टीम काम कर रही है। फूड लाईसेंस की भी जांच की जा रही है और जिनके पास लाइसेंस नहीं है। उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा रही हैं। मौके पर जांच के लिए फूड सेफ्टी ऑन व्हील की वैन भी लाई गयी है। जो मौके पर ही जांच करेंगी। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड पर भी निरीक्षण किया है कि बाहर से कोई ऐसी चीज तो नहीं आ रही है जिसमें मिलावटी सामान हो।