हरिद्वार मे धार्मिक संस्था का बडा ऐलान , अयोध्या राम ​मंदिर निर्माण मे भेजे जायेेंगे एक लाख करोड़…….

हरिद्वार/ हरीश कुमार

श्री राम नाम विश्व बैंक समिति के तत्वावधान में संस्था के राष्ट्रीय महासचिव पंडित सुमित तिवारी के नेतृत्व में आज एक बैठक का आयोजन कर निर्णय लिया किया कि अयोध्या श्रीराम मंदिर निर्माण में संस्था श्री राम नाम विश्व बैंक समिति की ओर से एक लाख करोड़ हस्त लिखित राम नाम, मंदिर की नींव व दीवारों को तैयार करने के लिए भेजा जाएगा।

संस्था के राष्ट्रीय महासचिव पंडित सुमित तिवारी ने बताया कि राम मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी भी अयोध्या में राम नाम बैंक संचालित करते है जो कि संस्था श्री राम नाम विश्व बैंक समिति से 3 दशकों से जुडे हुए है। जिनसे हुई वार्ता के अनुरूप जल्द ही राम नाम लेखन सामग्री रामभक्तों की आस्था का प्रतीक राम मंदिर के लिए भेजी जाएगी।

सुमित तिवारी ने यह भी बताया कि विगत 30 सालों से संस्था से जुड़े हुए जितने भी सक्रिय सदस्य राम मंदिर बनने का इंतज़ार कर रहे थे उनको साथ लेकर अयोध्या में कार सेवा द्वारा राम मंदिर निर्माण में संस्था श्री राम नाम विश्व बैंक समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

बैठक में आॅन लाइन व व्यक्तिगत माध्यम से सहमति प्रदान करने वालों में महंत ज्ञानदास, विदुर उपाध्याय, , चन्द्र प्रकाश शर्मा, ओ पी मिश्रा, आचार्य कृष्णदास, अंशुल श्रीकुंज, विभाष मिश्रा, कैलाश चंद्र , सुभाष चंद्र, तरुण शर्मा, प्रियव्रत गुप्ता, नवनीत तिवारी, अभय राही, अमन, देव राणा, अंजली, प्रियंका, विकास कुमार, प्रशांत, प्रफुल हिमांशु आदि लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!