एम.डी. पब्लिक स्कूल में लौह पुरुष पूर्व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती-राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया स्मरण…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। एम.डी. पब्लिक स्कूल, कृष्णा नगर, कनखल में लौह पुरुष पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती-राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्मरण किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका आशा शर्मा द्वारा पुष्पांजली अर्पित की गयी व छात्रों को सरदार पटेल जैसे लौह व्यक्तित्व में ढलने का संकल्प लेने को कहा गया। लौह पुरुष के जीवन पर प्रकाश डालते हुए शिक्षिका शालिनी जेटली ने सरदार पटेल का जीवन परिचय छात्रों से कराया, शिक्षिका कु. एकता ने कविता पाठ करते हुए राष्ट्रीय एकता दिवस की महत्ता बताई, शिक्षिका नीलम व ऋतु ने संयुक्त रूप से संचालन किया।
इस अवसर पर शिक्षिका श्रीमती आशा, रीना, डिम्पल कश्यप, प्रीति जेटली, प्रशासक अमित शर्मा। छात्रों में आकाश, दीक्षित कुमार, ओम, मानवी, आस्था, अमृता, प्रियांशी, शिवानी, वंश, शुभ्रत, कनक, अंशिका पाल, प्रिन्स, युनिका सहित गोविन्द मिश्रा, संतोष सम्मिलित हुए।