राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में दी गई सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी (हरिद्वार) में “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान के तत्वावधान में सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसका शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अर्चना गौतम ने किया। हिंदी की प्राध्यापक डॉ. सुनीता बिष्ट ने इस संबंध में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि “सुकन्या समृद्धि योजना” एक छोटी बचत योजना है। केन्द्र सरकार की इस योजना के अंतर्गत 10 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं का बैंक में खाता खुलवाया जा सकता है, जो भविष्य में बालिकाओं के होने वाले खर्च जैसे पढ़ाई, उच्च शिक्षा व विवाह आदि में काम आएगा। यह खाता किसी भी डाकघर या अधिकृत बैंक में न्यूनतम 250 से अधिकतम 01 लाख 50 हजार तक की धनराशि में खोला जा सकता है।
इस अवसर पर प्रो. सतेंद्र कुमार, डॉ. अरविंद वर्मा, डॉ. कुलदीप चौधरी, डॉ. सुमन पांडेय, डॉ. लक्ष्मी मनराल तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में शशिधर उनियाल, कुलदीप सिंह और सूरज पुंडीर आदि उपस्थित रहे। गुलफाम, गगन, रजनी, मनीषा, सागर, ईशा, आंचल, सोनिया, पूजा, सपना, काजल, अन्नू, रजनी, मनीषा, आंचल, अंशु सैनी, पूजा, संदीप आदि छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।