अपनी 01 सूत्रीय मांग को लेकर लघु व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। मां गंगा के घाटों पर फूल प्रसाद, बिंदी चूड़ी, गंगा जली बेचकर अपने परिवार जीविका संचालित कर रहे रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों ने सामूहिक रूप से लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में किसान घाट, विष्णु घाट, ललतारों घाट, अलकनंदा घाट इत्यादि क्षेत्रों में उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग को लेकर भारी तादाद में नगर निगम पहुंचकर मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती से उनके कार्यालय में प्रतिनिधि मंडल के रूप में अपनी 01 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। घाटों पर कारोबारी स्थानीय लघु व्यापारियों ने अपनी मांगों को दोहराया फागुन शिवरात्रि कांवड़ मेले के दृष्टिगत सभी लघु व्यापारियों को गंगा के घाटों से 20 फुट की दूरी पर कारोबारी अनुमति प्रदान किए जाने की मांग को प्रमुखता से उठाया।

इस अवसर लघु व्यापारियों को आश्वासित करते हुए मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशन में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार फेरी समिति के निर्णय के अनुसार आवश्यकता को देखते हुए नए वेंडिंग जोन चिन्हित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि महिला पिंक वेंडिंग जोन यह सभी लाभार्थी महिलाएं सहायता समूह अपनी दुकानों को खोलें निरीक्षण के दौरान यदि कोई दुकान बंद पाई गई या फिर किराए पर दी गई तत्काल दुकान निरस्त कर दी जाएगी।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि हाल ही में नगर निगम प्रशासन द्वारा फूल फरोशी का ठेका हर की पौड़ी, सुभाष घाट इत्यादि क्षेत्रों के साथ किसान घाट क्षेत्रों में दिए जा रहे हैं, ठेका दिए जाने से पूर्व उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार नगर निगम में पंजीकृत स्थानीय कारोबारी लघु व्यापारियो की भी वैकल्पिक व्यवस्था की जानी न्याय संगत होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सिंचाई विभाग द्वारा जबरन लघु व्यापारियों का शोषण व उत्पीड़न किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने उत्तराखंड सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों को चेतावनी दी कि उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली का उल्लंघन कर किसी भी लघु व्यापारी का यदि शोषण व उत्पीड़न किया जाता है तो विभागीय अधिकारियों का घेराव कर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किए जाएंगे।

मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती से लघु व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल में महिला पिंक वेंडिंग जोन की अध्यक्ष पूनम माकन, अनीता शर्मा, सुमित्रा देवी, प्रभादेवी, पूनम, पुष्पा दास, कामिनी मिश्रा, पार्वती देवी, मंजू पाल, चांदनी, पंकज कश्यप, नंदकिशोर नंदू, कमल पंडित, हेमू शर्मा, मनोज कुमार मंडल, जितेंद्र, प्रभात चौधरी, नीतीश, मोनू तोमर, कमल कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!