कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में उद्योग एकेडमिक इनक्यूबेशन सेंटर का किया लोकार्पण…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। मंगलवार को गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में उद्योग एकेडमिक इनक्यूबेशन सेंटर का लोकार्पण प्रदेश के खेल एवं कौशल विकास कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय, सरकार और औद्योगिक इकाई एक प्लेटफार्म पर काम करेंगी तो बेरोजगार बच्चों को नौकरी मिलने में आसानी जरूर होगी। समाज में यह बात फैली हुई है कि सरकार नौकरी देने में असक्षम है मगर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में एकेडमिक इनकम्युनिकेशन सेंटर खुलने से औद्योगिक इकाईयों को मनचाहे छात्र या शोधार्थी मिल सकते हैं। सेंटर के द्वारा कम्पनियां समय-समय पर ट्रेनिंग प्रोग्राम भी आयोजित होंगे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे यहां युवा प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्हें उचित अवसर व मार्गदर्शन मिलने के चलते वह विभिन्न क्षेत्रों में अपना बेहतर प्रदर्शन कर शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर प्रदेश को प्रगति के पथ पर ले जाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि सिडकुल मैनुफैक्चर्स ऑफ एसोसिएशन ने पिछले कुछ समय पूर्व यह मांग की थी कि विश्वविद्यालय में एकेडमिक इनक्यूबेशन सेंटर खोला जाए। इस मांग को ध्यान में रखते हुए समाज और राष्ट्र से बढ़कर कोई दूसरी चीज नहीं है। विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को समय से रोजगार मिल जाए उससे प्रदेश और देश का विकास होता है जिसका आज उत्तराखण्ड के युवा केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के करकमलों द्वारा उद्घाटन किया गया हैं। उन्होंने सौरभ बहुगुणा के पारिवारिक पृष्ठभूमि पर भी विचार व्यक्त किए।
सिडकुल मैनुफैक्चर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेन्द्र गर्ग ने कहा कि विश्वविद्यालय में एकेडमिक इनक्यूबेशन सेंटर खोलना उनका सपना था जिसको मान्य कुलपति जी ने आज पूरा कर दिया है। विश्वविद्यालय और मैनुफैक्चर्स एसोसिएशन मिलकर अब अच्छा का कर सकती है। दोनों संस्थाओं के द्वारा रोजगार के क्षेत्र में नई पहल की जा सकती है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र देश और दुनिया में बड़ी-बड़ी कम्पनियों में संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं। परिसर में एकेडमिक इनक्यूबेशन सेंटर में कंपनियों के एच.आर. और मैनेजर समय पर आकर नए-नए प्लेसमेंट कर सकते हैं। एकेडमिक इनक्यूबेशन सेंटर के संयोजक व भेषज विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सत्येन्द्र राजपूत ने कहा कि विश्वविद्यालय में सेंटर खुलने से विश्वविद्यालय के छात्रों को लाभ होगा ही साथ-साथ कंपनियों को भी अच्छे व कौशल प्राप्त छात्र मिल सकेंगे।
इस अवसर पर जगदीश लाल पाहवा, सुमित्रा पांडेय, डॉ. महेन्द्र आहुजा, आर.पी. ममगई, सुधांशु जोशी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में प्रो. एल.पी. पुरोहित, प्रो. वी.के. सिंह, प्रो. पंकज मदान, डॉ. राकेश भूटियानी, डॉ. अजय मलिक, डॉ. एम.एम. तिवारी, डॉ. विपिन शर्मा, डॉ. कपिल गोयल, डॉ. मोहर सिंह मीणा, डॉ. वेदव्रत, डॉ. उधम सिंह, डॉ. पंकज कौशिक, डॉ. रोशन लाल, कुलभूषण शर्मा, डॉ. निशांत आदि उपस्थित रहे।