प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से मुलाक़ात कर क्या की मांग, जानिए…
उत्तराखण्ड / हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
उत्तराखण्ड / हरिद्वार। मंगलवार को प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से मुलाक़ात की और व्यापारियों की समस्याओं को पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल किए जाने की माँग की व चारधाम यात्रा खोले जाने की माँग उठाने के लिए उनका धन्यवाद भी दिया।
वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और कांग्रेस सरकार में व्यापारी वर्ग के हितों की पूरी रक्षा होगी। गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार से माँग करती है कि तत्काल चारधाम यात्रा खोलनी चाहिए क्योंकि आज व्यापारी वर्ग पूरी तरह टूटा हुआ है और सरकार मौन हो कर देख रही है, उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का ग़रीब किसान मज़दूर व महिला सहित सभी वर्ग परेशान है और सरकार मुख्यमंत्री बदल कर अपने पाप छिपाने का विफ़ल प्रयास कर रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में हमारी सरकार आ रही तब सभी का हित किया जाएगा।
वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि जो पार्टी व्यापारी हितों में कार्य करेगी व्यापारी उसका साथ देंगे और अनेक आन्दोलन करने के बाद भी भाजपा सरकार ने आज तक कोरोना के टूटे हुए व्यापारी की लिए एक क़दम तक नहीं उठाया है, बल्कि आवाज़ उठाने पर व्यापारीयों पर मुक़दमें कर व्यापारी को कुचलने का काम किया है। कांग्रेस ने चारधाम यात्रा खोले जाने की माँग को ले कर धरना दिया और व्यापारी हित की आवाज़ उठाई है।