लघु व्यापारियों ने अपनी 03 सूत्री मांगों को लेकर स्वाभिमान रैली निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। नगर निगम प्रशासन द्वारा सभी चयनित वेंडिंग जोन के कारोबारी स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों ने अपनी 03 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को भारी संख्या में प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में तुलसी चौक से नगर आयुक्त कार्यालय तक स्वाभिमान रैली निकालकर प्रदर्शन करते हुए अपना शक्ति प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नगर आयुक्त के नाम संबोधित ज्ञापन में अपनी 03 सूत्री मांगों को दोहराते हुए प्रथम रूप से रोड़ी बेलवाला में महिला स्ट्रीट वेंडर्स के लिए विकसित किए गए वेंडिंग जोन के कारोबारी संचालन द्वितीय बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, ज्वालापुर, न्यू मंडी, पंतदीप पार्किंग, ज्वालापुर रेलवे फाटक से रेलवे स्टेशन तक जगजीतपुर, बुड्ढी माता, हनुमंतपुरम, भीमगोडा, भूपतवाला इत्यादि क्षेत्रों में नए वेंडिंग जोन चिन्हित किए जाने दि्तीय प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्म निर्भर योजना प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत प्रत्येक रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को पूर्व में नगर निगम द्वारा किए सर्वे के आधार पर नगर निगम द्वार बैंक लोन राशि 10,000 से बढ़ाकर 50,000 किए जाने की मांग को भी दोहराया।

इस अवसर पर व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि फुटपाथ के कारोबारी लघु व्यापारी अपने स्वाभिमान के तहत बरसों से अपना कारोबार संचालित करते चले आ रहे हैं, केंद्र राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय पत्रकारिता संरक्षण अधिनियम उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में अन्य नए स्थानों पर भी नगर निगम प्रशासन द्वारा वेंडिंग जोन चिन्हित किया जाना न्याय संगत होगा। उन्होंने कहा कि रोड़ी बेलवाला में मुख्यमंत्री सहायता समूह उद्यमिता योजना के तहत महिला स्ट्रीट वेंडर्स को मुख्यधारा में लाने के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा महिला पिंक वेंडिंग जोन व्यवस्थित में स्थापित किया गया है सभी लाभार्थियों को व्यापार संचालन की अनुमति के साथ बाजार खोला जाना चाहिए, उन्होंने कहा कि लाभार्थी महिला पिंक वेंडिंग जोन में समय से बाजार संचालित ना होने के कारण नगर निगम द्वारा रखी गई दुकाने क्षतिग्रस्त हो रही हैं और असामाजिक तत्व उसका दुरुपयोग कर रहे हैं जो कि चिंताजनक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयास से राज्य भर के रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए सभी नगर निकायों को निर्देशित किया जा चुका है ऐसे में पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग, पुलिस प्रशासन द्वारा फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को अनावश्यक रूप से शोषित पीड़ित किए जाने की घोर निंदा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी विभागीय अधिकारी उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियमों का उल्लंघन कर शोषण व उत्पीड़न पर आमद होगा उसके खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम जारी रहेंगे।

लघु व्यापार एसोसिएशन द्वारा निर्धारित अपने घोषित कार्यक्रम के अनुसार स्वाभिमान रैली में शिरकत करते लघु व्यापारियों में राजेंद्र पाल, मनोज मंडल, जय सिंह बिष्ट, विकास एल. सक्सेना, बलराम गुप्ता, विजय कुमार, लाल चंद गुप्ता, बलवीर, सुशांत कुमार, वीरेंद्र सिंह, तस्लीम अहमद, नईम सलमानी, आजम जमीन अंसारी, मुनेश बिजेंदर, जय भगवान, कुर्बान, पूनम, माखन, रितु अग्निहोत्री, कामिनी मिश्रा, सीमा देवी, पुष्पा दास, विमला, गीता, निर्मला देवी, विद्या दास, संगीता चौहान, मंजू पाल, हरिकिशन, कुंदन सिंह, महेंद्र सैनी, अनिल सैनी, नितिन चोपड़ा, रमा देवी, रामवती आदि ने रैली को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!