लघु व्यापारियों ने पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के समर्पित प्रत्याशियों को खुला समर्थन देने की की घोषणा, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। उत्तराखंड प्रदेश भर में फुटपाथ के रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को संगठित कर उनके अधिकारों के प्रति 20 वर्षों से संघर्ष कर रहे लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने जनपद हरिद्वार में ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के समर्पित प्रत्याशियों को रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की ओर से खुले समर्थन की घोषणा की। प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने लघु व्यापार एसोसिएशन की ओर से 11 सदस्य समिति का भी गठन किया। समिति के सदस्य सभी भारतीय जनता पार्टी के समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में सभी लघु व्यापारियों से अपील कर 26 सितंबर को होने वाले मतदान में ज्यादा से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी को वोट की अपील के साथ बंपर मतों से जीता कर हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी का ही बने इसके लिए जन जागरण अभियान चला कर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी करेंगे।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतवर्ष के रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के साथ प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना राष्ट्रीय आजीविका मिशन के दृष्टिगत संरक्षण दिए जा रहे हैं उन्होंने कहा युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भ्रष्टाचार मुक्त रोजगार युक्त महा योजनाएं बनाकर उत्तराखंड राज्य को आगे बढ़ाने के लिए सच्ची निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं संजय चोपड़ा ने कहा पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड बना कर ग्रामीण क्षेत्रों के रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को न्याय पंचायतों के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान कर राज्य सरकार के संरक्षण में मजबूत किया जाएगा

11 सदस्यों की समिति में नियुक्त किए गए संयोजक विनोद कुमार, अमित कुमार, तस्लीम अहमद, राजेंद्र पाल, मनोज कुमार मंडल, जय भगवान सिंह, सूरज पवार, बाबू खान, ओम प्रकाश रावत, विजेंद्र चौधरी, वीरेंद्र कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!