प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन में लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष ने फीता काटकर नई दुकान का किया उद्घाटन, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। मंगलवार को उत्तराखंड सरकार की ओर से नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित किए गए प्रथम न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन चंडी घाट मार्ग, बेल वाला बाजार में कन्फेक्शनरी की दुकान का लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने नारियल फोड़कर और रिबन काटकर कर उद्घाटन शुभारंभ किया। इस दौरान सभी दुकानदार और लघु व्यापारी साथियों ने l शुभकामनाऐं देते हुए नगर निगम प्रशासन से प्रथम न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन रोड़ी बेलवाला में बनाया गया महिला पिंक वेंडिंग जोन को शीघ्र ही उद्घाटन व लोकार्पण किये जाने की मांग को भी दोहराया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि वर्ष 2000 में उत्तर प्रदेश से अलग होकर उत्तराखंड राज्य निर्माण के उपरांत पूरे प्रदेश भर में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को संगठित कर लघु व्यापारियों की न्यायसंगत मांगों के लिए 22 वर्षों से संघर्ष करते चले आ रहे हैं आज संघर्ष के परिणाम स्वरूप उत्तराखंड शासन द्वारा नगरीय फेरी नीति नियमावली व प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के दृष्टिगत उत्तराखंड के सभी नगर निगमों में वेंडिंग जोन, हॉकिंग जोन चिन्हित किए जाने की प्रक्रिया प्रचलन में है। उन्होंने कहा शीघ्र ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात कर हरिद्वार, रुड़की में विकसित किए गए वेंडिंग जोन के उद्घाटन की मांग को प्रमुखता के साथ उठाया जाएगा।

प्रथम न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन में दुकान के उद्घाटन के अवसर पर सम्मलित हुए लघु व्यापार एसो. के पदाधिकारियों में जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाल, प्रदेश महासचिव मनोज मंडल, प्रदेश महासचिव विनोद कुमार, मोहनलाल, योगेंद्र कुमार, मनोज जाटव, राधेश्याम शर्मा, राजाराम पाल, चंदन सिंह रावत, बलवीर गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, मानसिंह, जय सिंह बिष्ट, मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!