उतरी हरिद्वार खड़खड़ी समेत कई इलाकों में विद्युत विभाग की लापरवाही से लगातार रोजाना बिजली कटौती से जनता परेशान -सुनील सेठी।
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। सामाजिक कार्यकर्ता और महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि ऊर्जा निगम के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से बिना सूचना दिए रोजाना विद्युत कटौती की जा रही है। उतरी हरिद्वार खड़खड़ी के कई इलाके नई बस्ती भीमगोडा एवं नगर हरिद्वार में रोजाना विशेषकर शनिवार, रविवार को थोड़ा सा लोड बढ़ते ही रात्रि कई घण्टो सप्लाई बंद हो जाती है, लो वोल्टेज और हाई होने से घरेलू उपकरण भी खराब हो रहे हैं, ओवर लोड फ्यूज उड़ जाने से सप्लाई बंद का हवाला अधिकारी देते हैं। वहीं भीषण गर्मी में दिन में भी रुक-रुक कर कई बार घण्टो सप्लाई बधिक्त हो रही है जिसकी वजह से कच्चे सामान के व्यापारियों को नुकसान ऊठाना पड़ रहा है। भूमिगत लाइनों के अधूरे पड़े कार्यों की वजह से नए ट्रांसफार्मर चालू नही हो पा रहे हैं। जिसकी वजह से पुराने ट्रांसफार्मर लोड नहीं झेल पा रहे हैं। ऊर्जा निगम की लापरवाही भरी गर्मी में जनता पर भारी पड़ रही है। सबसे बड़ी परेशानी बिना सूचना एवं ऊर्जा निगम दफ्तरों के फोन ना उठाएं जाने से भी जनता में रोष है। सेठी ने कहा कि अगर जल्द व्यवस्था नही सुधरी तो ऊर्जा निगम के दफ्तरों के बाहर विरोध जताया जाएगा।