मदन कौशिक की लगातार पांचवीं जीत पर समर्थकों ने उठाई मुख्यमंत्री बनाये जाने की मांग, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हरिद्वार। विधानसभा 2022 चुनाव के नतीजे आने के बाद हरिद्वार सीट से लगातार पांचवीं बार जीत का परचम लहराने वाले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और विधायक मदन कौशिक को मुख्यमंत्री बनाये जाने की मांग उठने लगी है। आज भाजपा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विशाल राठौड़ ने भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व से मदन कौशिक को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की। हालांकि अंतिम निर्णय शीर्ष नेतृत्व को लेना है परन्तु समर्थकों ने मांग की है कि इस बार मदन कौशिक को ही उत्तराखण्ड के 12 वें मुख्यमंत्री के रूप में जनता के समक्ष लाया जाए। आपको बता दें कि इस चुनाव में भाजपा उत्तराखंड राज्य स्थापना के बाद से एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस की सरकार का मिथिक तोड़ते हुए लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है ऐसे में राज्य स्थापना के बाद लगातार हरिद्वार सीट से जीतते हुए पांचवीं बार विधायक बने मदन कौशिक भी पार्टी के शीर्ष नेताओं में शुमार रहे हैं। वर्तमान में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद पर आसीन मदन कौशिक पूर्व में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं।
मदन कौशिक की बम्पर जीत पर भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विशाल राठौड़ ने मदन कौशिक को उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री बनाये जाने कि मांग करते हुए कहा कि जब से उत्तराखंड राज्य निर्माण हुआ है तब से लेकर आज तक कभी भी इस पर्वतीय राज्य में सरकार की पुनरावृति नहीं हुई है और यह भाजपा के लिए खुशी का दोगनापन है कि आज प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के नेतृत्व में भाजपा ने चुनाव लड़ा, उन्होंने उत्तराखंड का इतिहास रच दिया, उत्तराखंड में दोबारा सरकार रिपीट होने का श्रेय विधायक और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को जाता है जिनकी टीम का मैं भी एक सदस्य हूं।
राठौड़ ने कहा कि हम सभी ने पूरी ईमानदारी से काम किया है इस बार चुनौतियां बहुत ज्यादा थी पूरे प्रदेश में लोग कहते थे महंगाई का माहौल है, उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है और इस प्रचंड बहुमत की सरकार के लिए प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का बहुत बड़ा रोल है। भाजपा एक मजबूत सरकार बनाने जा रही है, हमारी केंद्रीय नेतृत्व से मांग है कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को मुख्यमंत्री बनाया जाए और हरिद्वार जिले को सम्मान दिया जाए, क्योंकि हरिद्वार जिला उत्तराखण्ड का एक हिस्सा है और जब से राज्य निर्माण हुआ है तब से मदन कौशिक पार्टी को मजबूत करते आ रहे हैं।