विश्व पर्यटन दिवस (27 सितम्बर) के अवसर पर  50 किलोमीटर की माउण्टेन बाईकिंग का हुआ आयोजन


हरिद्वार। विश्व पर्यटन दिवस (27 सितम्बर) के अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा जनपद हरिद्वार स्थित नमामि गंगे घाट से नहर के किनारे-किनारे मार्ग पर झिलमिल झील तक लगभग 50 किलोमीटर की माउण्टेन बाईकिंग का आयोजन किया गय। जिसमें हरिद्वार माउण्टेन बाईकिंग क्लब के 45 युवा बाइकर्स के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल ने विश्व पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बाइकर्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यटन उद्योग को बढ़ावा दिये जाने और भविष्य में पर्यटन विकास पर्यटन विभाग की प्राथमिकता है। विश्व पर्यटन संगठन के द्वारा वर्ष 2025 के लिए निर्धारित थीम पर्यटन और सतत परिवर्तन विषय चुना गया है, वो है पर्यटन और सतत परिवर्तन जोकि इस बात को मजबूती से रेखांकित करता है कि आपकी हर यात्रा कितनी ज़िम्मेदार और दूरदर्शी होनी चाहिए।
हरिद्वार माउण्टेन बाईकिंग क्लब के युवा बाइकर्स आशु चौधरी ने सभी आये बाइकर्स को विश्व पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए। प्रथम बार बृहद स्तर पर पर्यटन विभाग के द्वारा माउण्टेन बाईकिंग (साइकिलिंग) का आयोजन किया गया, जिस हेतु पर्यटन विभाग को हरिद्वार माउण्टेन बाईकिंग क्लब की ओर से धन्यवाद देते हुए सभी बाइकर्स से यह अपील की गयी कि आप सभी निरंतर साइकिल खुद व दूसरों को चलाने के लिए निरंतर प्रेरित करें, अपनी दिनचर्या में साइकिल को अपना अहम हिस्सा बनाएं,सुरक्षित रूप से साइकिलिंग करे हुए निर्धारित गन्तव्य तक पहुंचे।प्रतिभागियों को कार्यक्रम के अन्त में ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष आशु चौधरी, जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल,सिद्धार्थ प्रधान, संदीप शर्मा,सोनू, सहदेव, डॉ0 विक्रम सिंह, वरूण चौहान, नवीन चौहान, अजीत कुमार, सुदेश सैनी, मोहित कुमार, लवी चौहान, विपिन गोलियान, ऋषभ नरूला, बोबी कुमार,देव चौधरी आदि कुल 45 बाइकर्स डॉ0 विनय कुमार, आषीष कुमार, वन्य क्षेत्राधिकारी श्यामपुर, श्यामपुर पुलिस चौकी मोहन सिंह रावत आदि विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!