उत्तराखंड के पहाड़ों पर पहली बर्फबारी, देखें वीडियो…
उत्तराखण्ड। पहाड़ों की रानी मसूरी में पहली हल्की बर्फबारी हुई है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं ठंड से लोगों का हाल बेहाल है, मसूरी के आसपास के क्षेत्र के साथ मसूरी के लाल टिब्बा, कैमल बैक रोड, अटल गार्डन आदि जगह हिमपात होने से लोगों के चेहरे खिल गए हैं। देर रात हुई हल्की बर्फबारी के बाद सुबह मसूरी नें सफेद चादर ओढ़े हुए थी। जिसको देखकर स्थानीय लोगों के चेहरे खिल गए, वही देश-विदेश से मसूरी आए पर्यटक भी इस हल्की बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं। लोगों की माने तो मसूरी में दिसंबर माह में हल्की बर्फबारी होने का संकेत है कि मसूरी में इस बार अच्छी बर्फबारी होगी।