वीरेंद्र रावत ने कथित ऑडियो क्लिप वायरल करने वालों के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज…

हरिद्वार। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र रावत ने कोतवाली ज्वालापुर में सोशल मीडिया पर कथित वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, तहरीर में वीरेंद्र रावत ने बताया कि उनके खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र रचा जा रहा है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उनकी फोटो लगाकर एक कथित, फर्जी ऑडियो क्लिप वायरल की जा रही है जिसको वायरल करने वालों के सोशल अकाउंट मेंशन करते हुए थाना ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

वीरेंद्र रावत पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र हैं और हरिद्वार लोकसभा सीट से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं तहरीर में वीरेंद्र रावत ने बताया है कि ai के द्वारा उनका राजनीतिक कैरियर खत्म करने के लिए इस तरह की ऑडियो क्लिप तैयार की गई है कुछ लोगों द्वारा इससे वायरल करके मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है और ब्लैकमेल करने का भी प्रयास किया जा रहा है।

वीरेंद्र रावत ने इन लोगों से अपनी जान का खतरा बताते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
