पार्षद शुभम मैंदोला के संयोजन में बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन


राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर पार्षद शुभम मैंदोला के संयोजन में बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मदन कौशिक जी ने शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व जिला मंत्री श्री संजीव त्यागी एवं मंडल अध्यक्ष श्री प्रशांत शर्मा द्वारा टॉस कराते हुए किया गया। उद्घाटन मैच मिल्खा सिंह स्पोर्ट्स अकादमी, नर्सन ब्लॉक एवं एस.एम.जे.एन. डिग्री कॉलेज स्पोर्ट्स अकादमी के बीच खेला गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए एस.एम.जे.एन. डिग्री कॉलेज स्पोर्ट्स अकादमी ने जीत दर्ज की।
दूसरा मुकाबला एच.आर. स्पोर्ट्स क्लब मयापुर एवं एस.एम.जे.एन. स्पोर्ट्स अकादमी के बीच खेला गया, जिसमें रोमांचक संघर्ष के बाद मात्र 2 अंकों के अंतर से विजय एच.आर. स्पोर्ट्स क्लब के हिस्से में आई।


प्रतियोगिता में एस.एम.जे.एन. डिग्री कॉलेज स्पोर्ट्स अकादमी को उपविजेता घोषित किया गया और टीम को सिल्वर मेडल प्रदान किया गया। प्रतियोगिता का संचालन एस.एम.जे.एन. डिग्री कॉलेज के खेलकूद प्रशिक्षक श्री भारत भूषण जी के निर्देशन में संपन्न हुआ।
पुरस्कार वितरण समारोह में तरुण वालिया एवं मनोज वर्मा जी ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट, पार्षद भूपेंद्र कुमार, पार्षद मुकुल पराशर, मंडल महामंत्री कपिल बलियान, सवेश कुमार, विमल आनंद, ईशान चमोली, मनीष त्यागी, नवनीत राणा, राजीव राठी सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!