डॉ. ललित पांडेय के निधन पर हरिद्वार प्रेस क्लब में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन…
हरिद्वार। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस (इंडिया) उत्तराखंड की हरिद्वार इकाई द्वारा बुधवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पांडेय जी के बड़े भाई डॉ. ललित पांडे जी का 29 सितंबर को उदयपुर में आकस्मिक निधन हो गया था। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए आज इकाई के जिला अध्यक्ष आदेश त्यागी जी द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । इस दौरान 02 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष आदेश त्यागी, जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम, प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमित शर्मा, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष बृजेंद्र हर्ष, क्लब हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष दीपक नौटियाल, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र नाथ गोस्वामी, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्रवण झा, क्लब के पूर्व महामंत्री राजकुमार, बिट्टू पालीवाल, धर्मेंद्र चौधरी, राधेश्याम विद्याकुल, सूर्यकांत बेलवाल, राजू उपस्थित रहे।