लक्सर में आज इस युवा नेता की लोकप्रियता के चलते कई बार के सांसद और विधायक गुर्जर नेता अवतार सिंह भड़ाना का शो रह गया फीका,जानिए
हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने पहुंचे गुर्जर नेता अवतार सिंह भडाना के जलवे के शो को आज युवा गुर्जर नेता प्रमोद खारी की लोकप्रियता ने फीका कर दिया।
दरअसल अपने लिए राजनीतिक जमीन तैयार करने कई बार के सांसद और विधायक रहे गुर्जर नेता अवतार सिंह भडाना ने अपना जन्मदिन आज लक्सर क्षेत्र में मनाया, लक्सर क्षेत्र की जनता के सुख-दुख के साथी बीजेपी के युवा नेता प्रमोद खारी की लोकप्रियता के चलते अवतार सिंह बढ़ाना का आज का शो फीका रह गया।
प्रमोद खारी लगातार लक्सर क्षेत्र में सक्रिय हैं बाढ़ में उन्होंने रात दिन लोगों की मदद करके क्षेत्र में विशेष लोकप्रियता बनाई है लक्सर सीट में गुर्जर की संख्या बहुत है जिसकी वजह से इस विधानसभा सीट पर गुर्जर नेताओं की नजर बनी हुई है।
सूत्रों की माने तो लक्सर में आज आयोजित अवतार सिंह भड़ाना के कार्यक्रम में लोग नहीं पहुंचे तो खानपुर और रुड़की क्षेत्र से लोगों को बुलाकर घंटों की देरी के बाद अवतार सिंह भडाना ने अपना जन्मदिन मना कर कार्यक्रम की इति श्री की।