हुड़दंग करने वाले स्कूलों के छात्रों की हुई पहचान, शहर के बड़े कारोबारी, सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों के हैं बच्चे, क्या होने वाली है कार्यवाही, जानिए…
हरिद्वार। भेल स्थित नामचीन स्कूल के बच्चों द्वारा फायरिंग करने और हुड़दंग मचाने के मामले में पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर छात्रों को चिन्हित कर रही है, जिसमें कई छात्र चिन्हित किए जा चुके हैं। जांच में आया है कि हुड़दंग और फायरिंग करने वाले बच्चे शहर के बड़े कारोबारी और सरकारी कर्मचारियों के बच्चे थे, पुलिस का शिकंजा कस्ता देख अब परिजन रानीपुर कोतवाली पहुंचकर शरारती बच्चों को माफ करने की गुहार लगा रहे हैं।
बता दें कि भेल स्थित शहर के नामचीन स्कूल के बच्चों का होटल में फेयरवेल पार्टी के बाद भेल स्टेडियम में पहुंचकर हुड़दंग और फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में छात्र कारों से स्टंट, हथियारों से फायरिंग और गाड़ियों का काफिला बनाकर सड़को पर हुड़दंग मचाते हुए दिखाई दे रहे थे, इसके बाद एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए रानीपुर पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए थे, जिसमें 70 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्रों की पहचान की जा रही है जल्द ही छात्रों पर कार्रवाई कर गाड़ियों को भी जप्त किया जाएगा।