राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के प्रतिनिधिमण्डल ने निदेशक संस्कृत शिक्षा एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. आनंद भारद्वाज से की शिष्टाचार भेंट
हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के प्रतिनिधिमण्डल ने आज उत्तराखंड संस्कृत अकादमी भवन में निदेशक संस्कृत शिक्षा एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. आनंद भारद्वाज से शिष्टाचार भेंट की एवं उनका स्वागत किया। इस अवसर पर शैक्षिक गतिविधियों के संचालन पर परिचर्चा भी की गयी।
इस अवसर पर निदेशक संस्कृत शिक्षा डॉ. आनंद भारद्वाज ने राजकीय प्राथमिक शिक्षक नव निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी एवं कहा कि एसोसिएशन ने शिक्षा एवं शिक्षकों के लिए उम्दा कार्य किये हैँ। उन्होंने कहा कि हमें शिक्षा व्यवस्था को सर्वसुलभ एवं मजबूत बनाना है जिससे अंतिम छोर के वंचित बच्चे को भी इसका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि बतौर निदेशक उनका लक्ष्य संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह महामंत्री दर्शन सिंह पंवार एवं उनकी समस्त कार्यकारिणी ने डॉ. भारद्वाज का बुके देकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर राजेश कुमार, डॉ. शिवा अग्रवाल, रवि कुमार गोस्वामी, शरद भारद्वाज, अमरीश कुमार, विजय सिंह, अमर क्रांति, मोहम्मद यूनुस, तेज प्रकाश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।