वार्ड 31 से भाजपा प्रत्याशी समाजसेवी भूपेंद्र कुमार ने किया नामांकन, भाजपा की बड़े नेता रहे मौजूद
हरिद्वार नगर निकाय चुनाव में आज नामांकन करने के लिए प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ी, बड़ी संख्या में प्रत्याशियो ने आज रोशनाबाद कलेक्ट्रेट मुख्यालय पहुंचकर नामांकन किए, हरिद्वार नगर निगम के वार्ड 31 रविदास बस्ती से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र कुमार ने भी अपने समर्थकों के साथ रोशनाबाद पहुंचकर नामांकन कराया, उनके समर्थकों के साथ-साथ उनकी बेटी वैष्णवी भी नामांकन करने पहुंची, वार्ड नंबर 40 से भाजपा प्रत्याशी मोनिका वर्मा ने भी अपना नामांकन किया, इस मौके पर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, बहादराबाद मंडल अध्यक्ष नागेंद्र सिंह राणा, पत्रकार मयंक वर्मा आदि बीजेपी के नेता भी मौजूद रहे।