दबंगई दिखाना मां बेटे को पड़ा भारी, रिमी गुलाटी, रमन गुलाटी सहित चार के खिलाफ मुकदमा, जानिए मामला
हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्र में मां बेटा, रिमी गुलाटी, रमन गुलाटी सहित 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल शुक्रवार की रात को मां बेटे ने दबंगई दिखाते हुए अपने किराएदार का ब्यूटी पार्लर रात के अंधेरे में जेसीबी से तुड़वाकर ध्वस्त कर दिया था। ब्यूटी पार्लर चलाने वाली मीनाक्षी शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ब्यूटी पार्लर में 30 लाख की कीमत का सामान और ₹60000 की नगदी थी ,जिसे मां बेटा चुराकर ले गए हैं। तहरीर पर पुलिस ने जेसीबी चालक सहित कई लोगों को हिरासत में लिया है , पुलिस ने रिमी गुलाटी,रमन गुलाटी सहित जेसीबी मशीन के चालक सुल्तान और ठेकेदार जावेद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
खास बात यह है कि पिछले डेढ़ साल से दुकान को लेकर न्यायालय में केस चल रहा था बावजूद उसके न्यायालय और कानून को ठेंगा दिखाकर दबंग मां बेटे ने कनखल के भूमाफिया के साथ मिलकर दुकान को रात के अंधेरे में ध्वस्त कर दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, जल्दी मां बेटे को अब जेल की हवा खानी पड़ सकती है। कनखल पुलिस ने बताया कि जांच में भूमाफिया की भूमिका आने पर उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।