सरेराह यात्रियों ने टैंकर चालक को पीटा, बीच बचाव करने आए युवकों से भी झड़प, देखें वीडियो
S- हरिद्वार में हाईवे पर कुछ कार सवार युवकों ने टैंकर ड्राइवर की पिटाई कर दी। मामला ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के हरिलोक तिराहे के पास का है। जहां कुछ युवकों ने पहले दिल्ली नंबर की एक कार भारत पेट्रोलियम के टैंकर के सामने लगाकर उसे रोका और फिर टैंकर से उतारकर ड्राइवर और उसके सहयोगी को पीटना शुरू कर दिया। बीच हाईवे पर हुए मारपीट और हंगामे का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कई लोग ड्राइवर को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं बीच बचाव करने वालों के साथ भी मारपीट की गई। हालांकि मारपीट की वजह क्या रही ये अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।