प्रेस क्लब हरिद्वार में हुआ बड़े अखाड़े के मुखिया महंत रामनौमी दास समेत संतों का पगड़ी और पटका पहनाकर सम्मान

हरिद्वार। शनिवार को श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के मुख्य महंत रामनवमी दास, महंत कमल दास संतों के साथ प्रेस क्लब हरिद्वार पहुंचे, जहां प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी और महासचिव दीपक मिश्रा ने उनका गर्मजोशी से पगड़ी और पटका पहनाकर सम्मान किया।
प्रेस क्लब कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे महंत कमल दास ने कहा कि प्रेस क्लब अपना एक परिवार है। हरिद्वार की और संपूर्ण भारतवर्ष की कोई भी आवाज होती है, तो पत्रकार उसे कलम से उठने का कार्य करता है।
प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा कि प्रेस क्लब निरन्तर संतों का सम्मान करता आया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को प्रेस क्लब कार्यालय में श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के मुख्य महंत रामनवमी दास जी और महंत कमल दास जी का पगड़ी और पटका पहनाकर सम्मान किया गया है। इसके अलावा कारोबारी सूर्यांश मुनि जी, पूर्व पार्षद हनुमान दास, पार्षद भूपेंद्र कुमार को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार आदेश त्यागी, बालकृष्ण शास्त्री, रामचन्द्र कन्नौजिया, अमित शर्मा, राहुल वर्मा, रजनीकांत शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम शामिल रहे।