खनन अधिकारी ने मातृ सदन के वीडियो को बताया गलत और पुराना, अवैध खनन पर कार्रवाई को लेकर भी गोल-मोल जानकारी दी, देखें वीडियो…
हरिद्वार। मातृ सदन द्वारा जिला प्रशासन पर लगातार अवैध खनन को लेकर लगाए जा रहे आरोपों के बीच जिला खनन अधिकारी ने मातृ सदन के आरोपों और संस्था के द्वारा जारी की गई खनन की वीडियो को पुराना बताते हुए आरोपों का खंडन किया है। गुरुवार को बयान देते हुए जिला खनन अधिकारी कासिम रज़ा ने कहा कि ‘अवैध खनन की सूचना पर विभाग द्वारा निरंतर कार्रवाई की जाती है। मातृ सदन द्वारा शनिवार को जारी किया गया वीडियो पुराना है। सूचना मिलने के बाद विभागीय टीम ने मौके पर पहुंची थी मौके पर ऐसा कुछ भी नहीं पाया गया है जैसा की वीडियो में दर्शाया गया था।’
मातृ सदन ने जारी की थी वीडियो…
अवैध खनन को लेकर लगातार आवाज बुलंद कर रही आध्यात्मिक संस्था मातृ सदन की ओर से अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर शनिवार को वीडियो जारी किया गया था। जिसमें रात के वक्त दर्जन भर जेसीबी मशीनों से खोदाई होती हुई नजर आ रही थी। वीडियो के साथ दावा किया गया था कि वीडियो बिशनपुर कुंडी का है। जहां रोजाना रात के अंधेरे में अवैध खनन किया जा रहा है।
कार्रवाई की जानकारी नहीं दे पा रहा प्रशासन…
लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सोमवार देर शाम एसडीएम अजय वीर सिंह के नेतृत्व में प्रशासन की टीम छापेमारी करने धारीवाला गांव पहुंची थी। जिसमें तहसीलदार और जिला खनन अधिकारी भी मौजूद थे। अधिकारियों की ओर से दावा किया गया कि अवैध खनन की शिकायत पर कुछ स्टोन क्रशरों पर कार्रवाई की गई है। हालांकि सोमवार की रात क्या कार्रवाई हुई प्रशासन तीन दिन बीत जाने के बाद भी इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी देने के लिए तैयार नहीं है।