भारी बरसात के बीच महेश प्रताप सिंह राणा ने वार्ड नंबर 4 में किया चुनाव प्रचार_देखें वीडियो
Haridwar। शिवालिक नगर पालिका के वार्ड 5 से कांग्रेस सभासद प्रत्याशी भावना राणा के लिए आज चेयरमैन प्रत्याशी महेश प्रताप सिंह राणा ने आज भारी बरसात में डोर टू डोर जाकर चुनाव प्रचार किया। लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोटिंग करने के अपील की। कड़ाके की ठंड और भारी बरसात के बीच महेश प्रताप सिंह राणा द्वारा किए गए चुनाव प्रचार को लोगों ने बढ़ चढ़कर समर्थन किया।
इस बार शिवालिक नगर पालिका में चुनावी जंग मुकाबला की हो रही है। कांग्रेस चेयरमैन प्रत्याशी महेश प्रताप सिंह राणा और बीजेपी प्रत्याशी राजीव शर्मा के बीच कांटे की टक्कर चल रही है आज बरसात होने के बाद भी महेश प्रताप सिंह राणा ने अपना चुनाव प्रचार नहीं रोका और वार्ड नंबर 5 सभासद प्रत्याशी भावना राणा के पक्ष में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया और कांग्रेस पार्टी को जिताने की अपील की। उन्हें लोगों का बड़ा समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है।