महंत कमल दास महाराज ने मुखिया महंत रामनौमी दास संग की अखाड़े के घाट पर गंगा आरती, देखें वीडियो
हरिद्वार। श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन के मुखिया महंत स्वामी रामनौमी दास महाराज के संग महंत कमल दास महाराज ने अखाड़े के घाट पर गंगा आरती की ,उनके साथ बड़ी संख्या में अखाड़े के संत और उनके अनुयाई भी मौजूद रहे।
बता दे कि धर्मनगरी हरिद्वार में श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़े द्वारा गंगा घाट पर मुखिया महंत रामनौमी दास जी की पहल से गंगा आरती की शुरुआत की गई है, बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर मुखिया महंत रामनौमी दास महाराज द्वारा गंगा आरती का विधिवत शुभारंभ किया गया था, अखाड़े के कोठारी राघवेंद्र दास, कारोबारी गोविंद दास, सूर्यांश मनी, हनुमान दास सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
जिसके बाद से अब प्रतिदिन बड़े अखाड़े के घाट पर मां गंगा की आरती हो रही है, जिसमें श्रद्धालु शामिल होकर गंगा आरती का पुण्य अर्जित करेंगे,
हरिहर पुरुषोत्तम भागवत धाम के वार्षिक उत्सव के संपूर्ण होने के बाद महंत कमल दास ने अखाड़े के घाट पर पहुंचकर गंगा आरती की , इस शुरुआत के लिए मुखिया महंत रामनौमी दास महाराज की प्रशंसा की।
भाजपा के पार्षद भूपेंद्र कुमार बड़े अखाड़े द्वारा गंगा आरती की शुरुआत किए जाने का स्वागत करते हुए कहा है कि हरिद्वार में हर की पौड़ी पर ही गंगा आरती का आयोजन किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं, यह बहुत ही खुशी की बात है अब कनखल में अखाड़े के घाट पर मुखिया महंत रामनौमी दास महाराज द्वारा आरती की शुरुआत की गई है ।