महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि महाराज को मिली श्री राम प्रसाद उदासीन ट्रस्ट व आश्रम की महंती,साधु समाज ने तिलक चादर देकर दी शुभकामनाएं

अमरोहा। बृहस्पतिवार को झकड़ी ग्राम शेखूपुरा थाना तहसील हसनपुर जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश में आज श्री राम प्रसाद उदासीन ट्रस्ट वा आश्रम जो प्राचीन संस्था है। आज उसके महंत प्रबंधक व अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि जी महाराज को आज विधिवत षट् दर्शन साधु समाज ने तिलक चादर देकर के महंती प्रदान किया जिसमें सभी हरिद्वार वा अन्य प्रान्तों के संत महंत महामंडलेश्वर गण उपस्थित हुए। जिसमें श्री महंत स्वामी गंगा दास जी महाराज की पावन अध्यक्षता में तिलक चादर वा सारे कार्य क्रम सम्पन्न हुऐ।
जिसमें महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानन्द जी महाराज महामंडलेश्वर स्वामी शिवानंद जी महाराज उदासीन भेष संरक्षक समिति के राष्ट्रीय महासचिव ,एवं उमेश मुनि जी महाराज एवं उदासीन पंचायती अखाड़ा बड़ा के मुकामी मुरली दास जी महाराज और महंत कृष्ण मुनि जी महाराज और अनेक संत और सैकड़ो भक्तों की उपस्थिति में यह विधिवत तिलक चादर किया गया और बड़ा विशाल भंडारा हुआ पूरे गांव के सभी लोग भक्तजन उपस्थित हुए और सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की, यहां पर संतों की सेवा ऐसी चलती रहेगी , ऐसी सभी संतो ने महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि महाराज से ऐसी अपेक्षा और आशा करते हुए शुभकामनाएं दी।