अजीबो गरीब, आलू गोभी की सब्जी में नमक कम होने पर पति पत्नी को पीटा, घर से बाहर निकाला ,जानिए मामला
अजीबो गरीब।
खाने में नमक कम होने पर एक व्यक्ति द्वारा पत्नी को घर से निकले जाने का अजीबो गरीब मामला सामनेआया है। मामला सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में स्थित न्यू आदर्श नगर कॉलोनी का है जहां एक महिला ने मंगलवार को पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसका पति आए दिन उसे खाने में कमी निकालकर परेशान कर रहा है जिसको लेकर कई बार उसके मायके वाले पति को समझा चुके हैं लेकिन फिर भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
महिला ने आरोप लगाया कि सोमवार रात उसने अपने पति के लिए आलू गोभी की सब्जी और मक्का की रोटी बनाई थी पति ने आलू गोभी में नमक कम होने की बात कह कर उसके साथ अभद्रता की और नाराज होकर घर से बाहर निकाल दिया । महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पति को बुलाकर पूछताछ की और जमकर फटकार लगाई, पति द्वारा माफी मांगे जाने के बाद दंपति में सुलह हो गई है , महिला को पति के साथ भेज दिया है।