हरिद्वार में दिन रात आगे बढ़ रहा है सुराज सेवा दल का कारवां, सैकड़ो लोगों ने  ली दल की सदस्यता,देखें वीडियो

हरिद्वार।  ग्रामीण गढ़ोवली  गांव में हजारों कार्यकर्ताओं ने सुराज सेवा दल की जनसभा का हिस्सा बनकर सुराज सेवा दल की सदस्यता ग्रहण की, अध्यक्ष रमेश जोशी ने बताया आज भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है युवाओं के पास रोजगार नहीं है माता बहिनों के पास सुरक्षा नहीं है सरकार हिंदू मुस्लिम का खेल रचकर चल से सरकार बनाने में लगी है, लेकिन अब जनता जान चुकी है कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी चोर चोर मौसेरे भाई बारी-बारी से राज करने के लिए एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं।  हरिद्वार में कांग्रेस के 6 विधायक होने के बाद भी आम जनता का काम नहीं हो पा रहा है केवल अख़बार और मीडिया में फोटो खींचने के लिए छोटे-मोटे प्रदर्शन करते रहते हैं सत्ता से ज्यादा विपक्ष शक्तिशाली होता है।

लेकिन आज का विपक्ष जमीनों में कब्जे खनन के प्रेशर में पार्टनरशिप और शराब के कारोबार में मगन हो रखा है जिससे सरकार सहज है और सरकार को दबाव बनाने के लिए आसानी हो रखी है कांग्रेस की सरकार में इतना भ्रष्टाचार हो रखा है कि कांग्रेस कर उठती है तो उसके सर कुचल दिए जाते हैं प्रदेश को क्षेत्रीय संगठन की आवश्यकता है सुराज सेवा दल कॉपर जन समर्थन मिलने जा रहा है आने वाल भविष्य सुराज सेवा दल का है और एक क्षेत्रीय संगठन के तौर पर उभर कर सामने आ रहा है सुराज सेवा दल अपार सफलता को छू रहा है आम जनता के रुके हुए कामों को करवा रहा है और अपनी जनता के किसी भी काम के लिए किसी भी हद तक जा रहा है सुराज सेवा दल का सपना है भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश की स्थापना युवाओं को रोजगार माता बहनों को सुरक्षा आम जनता के कार्यों को सहजता पूर्वक करना।

जनसभा में प्रदेश उपाध्यक्ष अजय मौर्या,संगठन मंत्री अतीश मिश्रा, विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ,कावेरी जोशी, हिमानी अग्रवाल ,सोनम ,आलिम, समीम, जावेद ,नफीस, हाजी इरफान हिमांशु सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!