बीएचईएल में नौकरी लगवाने के नाम पर युवती से लाखो ठगे, नमचीन “मोहनजी पुरी” को फूड ब्लॉगर कर रहा था ब्लैकमेल, मुकदमा
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली में एक युवती ने भेल में नौकरी लगवाने के नाम पर 4 लाख रुपए की धोखाधड़ी होने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार आरती निवासी मोहल्ला तेलियां ज्वालापुर ने शिकायत देकर बताया कि 24 मार्च 2022 को उसके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई, कॉल करने वाले ने भेल कंपनी में भर्ती निकालने की बात कहते हुए आवेदन करने को कहा, उसने यह बात अपने परिचित भेल में कार्यरत सोहन सिंह से कही, उन्होंने कहा कि वह बात कर लेंगे, दस्तावेज उनके नंबर पर भेज दो, बाद में सोहन सिंह से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कुछ पैसे देने होंगे इस पर वह सहमत हो गई ,इसके बाद वह उससे पैसे लेता रहा ,वो लगातार भेल से कॉल आने और रकम देने की बात कह कर पैसे लेता रहा, काफी समय बीतने पर उसे नियुक्ति पत्र और आई कार्ड भी दिया गया, लेकिन बाद में सोहन सिंह मेडिकल बन जाने पर कंपनी से कॉल आने का हवाला देकर बात को टलता रहा, 2 साल बीत जाने के बाद भी कोई कॉल नहीं आई है जब उसे नौकरी के नाम पर लिए गए ₹400000 वापस मांगे तो उसने परिवार सहित पीड़िता को अंजाम भुगतने की धमकी दी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नामचीन “मोहन जी पूरी” प्रतिष्ठान के खिलाफ गलत पोस्ट डालकर कर रहा था ब्लैकमेल
थाना बहादराबाद में मोहन जी पूरी नामचीन प्रतिष्ठान के मालिक शैलेश मोदी ने तहरीर देकर ब्लैकमेल करने का मुकदमा दर्ज कराया है, शैलेश मोदी ने तहरीर में बताया कि उनकी बहादराबाद हाईवे पर एक दुकान है एक सप्ताह पूर्व संदीप शर्मा निवासी गोहाना हरियाणा उनकी दुकान पर आया उसने कहा कि वो फूड ब्लॉगर है और उसके फेसबुक अकाउंट पर हैं फॉलोवर्स हैं वह खाने की तारीफ करते हुए वीडियो अपलोड करेगा, जिसकी एवरेज में उसे ₹100000 चाहिए, उसे मना करने के बाद भी उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट परगलत पोस्ट डालकर प्रतिष्ठा को बदनाम करने की साजिश की गई है, जिसके खिलाफ थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज कराया गया है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।