घर में छापा मार कर आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब का जखीरा पकड़ा…
हरिद्वार। जिला आबकारी विभाग की टीम ने रोशनाबाद में एक घर में छापा मार कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है, टीम ने शराब को जप्त करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है ।
उप आबकारी आयुक्त प्रभा शंकर मिश्रा के निर्देशन पर जिला आबकारी विभाग की टीम ने अवैध तस्करी को रोकने के लिए यह कार्रवाई की है, टीम ने सिडकुल थाना क्षेत्र के अन्नेकी हेतमपुर रोड स्थित एक घर में छापा मारा, जहां पर 58 बोतल अंग्रेजी शराब और 347 पव्वे बरामद हुए हैं।
उप आबकारी आयुक्त प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।