जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा ने अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर विधिक जागरूकता शिविर का किया आयोजन,
अल्मोड़ा।
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा की सचिव शचि शर्मा द्वारा एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिला कारागार अल्मोड़ा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का प्रारम्भ नालसा थीम गीत “एक मुठ्ठी आसमान” चलाकर किया गया।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा की सचिव शचि शर्मा द्वारा मानव अधिकारों के इतिहास,महत्व व मानव अधिकारों से संबंधित उच्चतम न्यायालय के न्याय निर्णयों तथा बंदियों के मानव अधिकारों की जानकारी दी गयी।शिविर में बंदियों द्वारा मानव अधिकारों के प्रति जागरूक करने हेतु नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।
जेल पीएलवी द्वारा विशेष रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से मानव अधिकार दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।शिविर का समापन भी नालसा का थीम गीत “एक मुट्ठी आसमान” चलाकर किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा की सचिव शचि शर्मा ने जिला कारागार का निरीक्षण किया और बंदियों से बातचीत की। साथ ही उनकी समस्याएँ सुनी गई और उनका निराकरण किया गया। उन्होंने आगामी 14 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय में जानकारी दी।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक जयंत पांगती, डिप्टी जेलर, रिटेनर अधिवक्ता तुलसी जौहरी, पैरा लीगल वालियंटर नीता नेगी व जेल पैरा लीगल वालियंटर सुन्दर सिंह रौतेला उपस्थित रहे।