पतंजलि के पास सहदेवपुर रोड पर रविश सैनी की कॉलोनी पर चला बुलडोजर
Haridwar। जनपद में भूमाफियों द्वारा प्राधिकरण की सख्त कार्यवाही के बीच लगातार धड़ल्ले से अवैध कालोनी विकसित की जारी है। मंगलवार को प्राधिकरण की टीम द्वारा पतंजलि योगपीठ के पास सहदेवपुर रोड पर अवैध रूप से विकसित की गई अवैध कॉलोनी को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया।
मंगलवार को विपक्षी रविश सैनी द्वारा सहदेवपुर रोड,शांतरशाह,तहसील रूड़की जिला हरिद्वार में लगभग 15 बीघा भूमि में अनधिकृत निर्माण किए जाने के बाद भी विपक्षी द्वारा लगातार निर्माण कार्य किए जाने पर संयुक्त सचिव महोदय द्वारा दिए गए निर्देशानुसार अनाधिकृत भूविन्यास को प्राधिकरण टीम (शाखा कार्यालय रूड़की) द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।