कार्रवाई: हरिद्वार में भाजपा के बागियों पर चला चाबुक, जिलाध्यक्ष ने 22 लोगों को दिखाया बाहर का रास्ता…
हरिद्वार। नगर निकाय चुनाव के बीच हरिद्वार में भाजपा के उन कार्यकर्ताओं को पार्टी ने बड़ा झटका दिया है जो पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे या अपने किसी परिजन को चुनाव लड़ा रहे थे। भाजपा ने ऐसे कुल 22 लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने नगर निगम हरिद्वार, नगर पालिका शिवालिक नगर और नगर पालिका लक्सर में बागी होकर चुनाव लड़ रहे 22 लोगों को 06 साल के लिए पार्टी से निकाले जाने का आदेश जारी कर दिया है।
जिला अध्यक्ष संदीप गोयल का कहना है कि भाजपा अनुशासित राजनीतिक दल है। जो भी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। साथ ही उन्होंने अन्य कार्यकर्ताओं से भी पार्टी के प्रति समर्पित भाव से काम करने की अपील की।