आचार्य स्वामी कैलाशानंद गिरी ने कुंभ मेले में आने वाले भक्तों और श्रद्धालुओं को दिया यह संदेश, देखें वीडियो
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार।–कोविड के साये में हो रहे कुम्भ 202। पर कोविड संक्रमण का साया मंडरा रहा है। ऐसे में जहाँ राज्य सरकार कुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एसओपी जारी कर रही है तो वहीं साधु-संत भी अपने-अपने माध्यम से कुंभ में दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं से मास्क और दूरी बनाये रखने के नियमों के पालन की अपील कर रहे हैं।
– आपको बता दें कि जहां शनिवार को किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं से कोविड के नियमों का पालन करने की अपील की तो वहीं निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने भी आज मीडिया में जारी बयान में कुम्भ में आने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे जब भी हरिद्वार कुम्भ में आएं तो अपने और अपने परिवार की कोविड से सुरक्षा के लिए कोविड से बचाव के नियमो का पालन करें। मास्क का प्रयोग करें और 02 गज की दूरी के नियम का पालन करें।
– स्वामी कैलाशानन्द गिरी महाराज, आचार्य महामंडलेश्वर, निरंजनी अखाड़ा।