जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार के बहुउद्देशीय शिविर में 813 लोग हुए लाभान्वित

हरिद्वार। आज भगवानपुर ब्लॉक स्थित ग्राम चूड़ियाला के माँ चूड़ामणि देवी इण्टर कॉलेज में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार द्वारा काराया गया। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा अपने स्टॉल लगाकर आम जनता को जागरूक किया गया।

यह शिविर सचिव जि०वि०से०प्रा० हरिद्वार श्रीमती सिमरनजीत कौर की अध्यक्षता व. विशिष्ट अतिथिगण के०एस० तिवारी परियोजना निदेशक डी०आर०डी०ए०, डॉ० आर०के० सिंह सी०एम०ओ० हरिद्वार, श्री आशुतोष भण्डारी बेसिक जिला शिक्षा अधिकारी श्री दीपेन्द्र सिंह नेगी ए०डी०एम० हरिद्वार, श्री जितेन्द्र कुमार एस०डी०एम० भगवानपुर, विवेक कुमार यू०पी०एस० क्षेत्राधिकारी मंगलौर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संगीता भारद्वाज अधिवक्ता एवं माँ चूडामणि देवी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय गर्ग द्वारा की गई।

शिविर को संबोधित करते हुए श्रीमती सिमरनजीत कौर सिविल जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार

द्वारा बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार निर्धन, असाहय महिलाएँ, ग्रामीण महिलाएँ, एस०सी०/एस०टी०, दिव्यांग को निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करता है तथा ऐसी बन्दी जिनकी कोई पैरवी नहीं करता है उनकी पैरवी करने हेतु अधिवक्ता नियुक्त करता है तथा समाज को विधिक जागरूक करने हेतु शिविरों का आयोजन करता है, जि०वि० से०प्रा० का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को न्याय मिले तथा वह अपने किसी प्रकार के अधिकार से वंचित न रहे ये सुनिश्चित करना है। तथा जि०वि० से०प्रा० बहुउद्देशीय शिविर के माध्यम से समस्त विभागों को एक स्थान पर लाकर संबंधित विभाग से पीड़ित को सहायता दिलाने का प्रयास करता है। तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा चलाई जा रही 13 योजनाओं से अवगत कराते हुए टोल फ्री नं0 15100 तथा न्याय बन्धु एप के विषय में जानकारी दी। डॉ० अभिमन्यु ठाकुर ने डेंगू से बचाव के उपाय बताये तथा उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड से किस प्रकार मरीज निःशुल्क उपचार कराकर लाभान्वित हो रहे है।

शिविर में एस०डी०आर०एफ० उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा प्रदर्शन कर आपदा के समय रखी जाने वाली सावधानियों के

विषय में बताया स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार द्वारा एच०आई०वी० संक्रमण के विषय में नुक्कड़ नाटक कर लोगों को एच०आई०वी० संक्रमण से बचाव के उपाय व स्वच्छता के विषय में जानकारी दी, मदरहुड विश्वविद्यालय में स्थापित लीगल एड क्लीनिक के विधि स्नातक छात्रों एवं पी०एल०वी० जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार द्वारा नुक्कड़ नाटक कर डी०एल०एस०ए० में पी०एल०वी० की भूमिका व नशे की गिरफ्त में फंस कर कैसे आदमी का जीवन तबाह हो जाता है तथा उससे कैसे बचा जाए विषय में जानकारी दी। वहीं माँ चूड़ामणि देवी इण्टर कॉलेज के प्रतिभावान छात्राओं ने प्रस्तुति देकर एसिड अटैक से कैसे जीवन बरबाद हो जाता है विषय को रखा, वहीं उत्तराखण्ड पुलिस के निरीक्षक साइबर काइम गोविन्द कुमार ने वर्तमान में घल रहे साइबर फॉड के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अपना ओ०टी०पी० किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिए, तथा आजकल जो व्हाटसप पर फर्जी कॉल के माध्यम से लोगों को ठगा जा रहा है। इनसे सावधान रहना चाहिए तथा ठगी हो जाने के बाद तुरन्त 1930 नं0 पर कॉल कर सूचना देनी चाहिए जिससे कि जिस खाते में आपका पैसा गया है वो तत्काल फीज कर दिया जाता है। श्रीमती दीपा चन्द राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ने संबोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन महिलाओं के व्यापार हेतु लोन उपलब्ध कराते है जिससे महिलाओं की राष्ट्रीय निर्माण में भागीदारी बढ़ सके तथा उन्होंने कई विषयों के बारे में जानकारी दी। श्रीमती सुलेखा सहगल जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जिले में बलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रम के विषय में विस्तृत जानकारी दी।
श्रीमती सिमरनजीत कौर सिविल जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार ने मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट महिलाओं को प्रदान कर श्रीमती दीपा, आरजू, साक्षी, मुसकान, साक्षी आदि को लाभान्वित किया। तथा 5 दिव्यांग व 2 बच्चों को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना से लाभन्वित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!