2010 बैच के IAS सोनिका बनी कुंभ मेला अधिकारी, शासन ने 25 ias और 13 पीसीएस अधिकारियों के किए ट्रांसफर,देखें लिस्ट
उत्तराखंड शासन ने प्रदेश में 25 ias और 13 pcs अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं, हरिद्वार में 2027 में होने जा रहे हैं कुंभ मेले के लिए 2010 बैच की आईएएस अधिकारी सोनिका को मेला अधिकारी कुंभ मेला हरिद्वार बनाया गया है, इसके अलावा कई अन्य अधिकारियों को नए चार्ज दिए गए हैं, ias रणवीर चौहान को सचिव राज्य संपत्ति की नई जिम्मेदारी दी गई है।
पीसीएस अवधेश कुमार को लोक सेवा आयोग से हटकर अपर जिलाधिकारी टिहरी बनाया गया है, PCS प्रत्यूष सिंह को प्रबंधक गढ़वाल विकास निगम देहरादून की जिम्मेदारी दी गई, देखें सभी अधिकारियों के ट्रांसफर लिस्ट





