डीएम मयूर दीक्षित ने देर शाम किया मांडो गांव निरीक्षण, राहत कैम्प में देखा ग्रामीणों के रहने व खाने पीने का इंतजाम
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधी सजवाण): जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज देर सांय मांडो गांव निरीक्षण किया। जिला प्रशासन द्वारा मुहैया करवायी जा रही आवश्यक सेवाओं व व्यवस्थाओं को देखा। जिलाधिकारी ने राहत कैम्प में ग्रामीणों के रहने व खाने पीने के इंतजाम को देखा। रात में ग्रामीणों को कोई परेशानी न हो इस हेतु पुलिस व पीआरडी जवान तैनात करने के निर्देश दिए। पीने के पानी की आवश्यकता को देखते हुए जिलाधिकारी ने जल संस्थान को पानी का टैंकर मांडों गांव के समीप खड़ा रखने के निर्देश दिए। ताकि लोग पानी का उपयोग कर सकें। गांव में आये हुए मलबा को हटाने के निर्देश ईई लोनिवि को दिए। इस दौरान एसपी मणिकांत मिश्रा, सीडीओ गौरव कुमार, एडीएम तीर्थपाल सिंह, एसडीएम देवेंद्र नेगी, आकाश जोशी, अधिशासी अभियंता लोनिवि प्रवीण कुश, थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल, जिला पूर्ति अधिकारी आरती भट्ट, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल आदि मौजूद थे।