इरा इंटरनेशनल स्कूल में खेल महाकुंभ का आयोजन, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। जाने-माने समाजसेवी और भाजपा नेता डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि खेलों से जीवन में अनुशासन आता है और बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ खेल संबंधी गतिविधियों में भी बच्चों को प्रतिभाग करने को बेहद जरूरी बताया।

सलेमपुर स्थित एरा इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित खेल महाकुंभ के अंतर्गत आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के उद्घाटन और पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. विशाल गर्ग ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जनपद में भी खेल प्रतिभाओं की भरमार है। पड़ोस के गांव रोशनाबाद की रहने वाली हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया ने देश की टीम का नेतृत्व करके यह साबित कर दिया कि प्रतिभाएं बड़े शहरों में ही नहीं है। रुड़की के इंटरनेशनल क्रिकेटर ऋषभ पंत सहित कई अन्य खिलाड़ी भी छोटे-छोटे गांव और कस्बों से निकलकर हरिद्वार का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

हरिद्वार प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि खेल सद्भावना भी बढ़ाते हैं। खेलों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के रूप में ही खेला जाना चाहिए। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को बेहतर शैक्षिक और खेल संबंधी गतिविधियों के संचालन के लिए बधाई दी। किशोर न्याय बोर्ड की पूर्व सदस्य समाजसेविका सीमा चौहान ने खेलों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद जरूरी बताया।
ईरा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के संचालक राव शफात ने स्कूल की प्रोग्रेस रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि यहां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी तरह की गतिविधियों का संचालन किया जाता है। स्कूल की प्रधानाचार्य शर्मिला चौहान और निदेशक निदेशक रशीदा खान ने अतिथियों का स्वागत किया।

इस दौरान साधना गौतम, सुरभि चौहान, कमल शर्मा, विक्की, अदिति शर्मा, सुरभि गुप्ता, जेनब और कनिका आदि शिक्षिकाएं और खेल प्रशिक्षक आदि मौजूद रहे। खेल प्रतियोगिताओं का संचालन सीआरसी नीरज चौहान ने किया। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के बच्चे मौजूद रहे। विजेताओं को मेडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!