हरिद्वार मुक्केबाजी संघ ने दी जूनियर टीम को शुभकामनाएं, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। जनपद नैनीताल के बेतालघाट में आयोजित की जा रही राज्य स्तरीय जूनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए नैनीताल गई जनपद हरिद्वार की जूनियर बॉक्सिंग टीम को हरिद्वार बाॅक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने सफलता की शुभकामनाएं देकर रवाना किया। हरिद्वार बाॅक्सिंग संघ के अध्यक्ष डॉ. विशाल गर्ग ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेहनत और लगन ही खिलाड़ियों को खेल में सफलताएं दिलवाएगी। खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि मुक्केबाज या तो जीतता है या फिर सीखता है। लेकिन वह कभी हार नहीं मानता। किसी भी परिस्थिति में वह आगे बढ़ते रहने का प्रयास करता रहता है।
उपाध्यक्ष राजकिशोर ने कहा कि हरिद्वार क्षेत्र में मुक्केबाजी की पहचान राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बाॅक्सिंग में हरिद्वार की पहचान दर्ज कराने के लिए खिलाड़ी दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं। राज्य स्तरीय जूनियर प्रतियोगितों में खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से हरिद्वार का नाम रोशन करेंगे। कोषाध्यक्ष मयंक शर्मा ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत कर प्रतियोगिता के लिए तैयारी की है। प्रतियोगिता में हरिद्वार के खिलाड़ी सफलता का परचम फहराएंगे।
ठाकुर विक्रम, शुभम शर्मा, नवीन चौहान, मयंक शर्मा, सुधीर जोशी आदि ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।