डीजीपी अशोक कुमार ने 20वीं राज्य सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का किया उद्घाटन…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। बुधवार को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने 20वीं राज्य सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का सिटी कॉम्लेक्स, हरिद्वार में रिबन काट कर उद्घाटन किया। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि खेल भी देश को समृद्धि और विकसित दिखाने का एक माध्यम है। खेल देश की विकसित होती आर्थिकी और संसाधन सम्पन्ता का प्रतीक है। भारत ने बैडमिंटन में आज एक मुकाम हासिल किया है। आज बैडमिंटन से उत्तराखंड का नाम देश और विश्व मे ऊंचा हुआ। उत्तराखंड ने लक्ष्य सेन जैसा वैश्विक खिलाड़ी देश को दिया है।

इस अवसर पर हरिद्वार के जिलाधिकारी डॉ. विनय शंकर पांडेय ने डीजीपी अशोक कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि बैडमिंटन के प्रति इनका लगाव अदभुत है। इनके इसी लगाव और बैडमिंटन एसोसिशन को सहयोग के कारण उत्तराखंड में विश्व स्तरीय खिलाड़ी उभर कर आ रहे है। उन्होंने हरिद्वार जिला बैडमिंटन एसोसिशन से सिटी काम्प्लेक्स को विश्व स्तरीय बनाने के लिए सुझाव मांगे और आश्वस्त किया कि जल्द ही काम्प्लेक्स में विश्व स्तरीय सुविधाएं बढ़ाने के लिए कार्य किया जाएगा।

इस अवसर पर एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, ज्ञानेश अग्रवाल, राजीव गुप्ता, अरविंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष रचित कुमार, ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन भूषण ननकानी, ऑर्गनाइजिंग सचिव गौरव गुप्ता, विवेक मिश्रा, भारत भूषण शर्मा, राजन सेठ, राजीव मेहता, चीफ रैफरी राजेश मल्ला, संदीप झा, मनोज खन्ना मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नरेश चौधरी ने किया। चैंपियनशिप में उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के अंडर 11, अंडर 13 और अंडर 15 के बैडमिंटन खिलाड़ी भाग लेंगे। चैंपियनशिप 31 अगस्त से 04 सितंबर तक चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!