बधाई। लवलीना ने बॉक्सिंग में जीता कांस्य पदक, देश का किया नाम रोशन, बॉक्सिंग एसोसिएशन ने मिठाई बाँटकर मनाई खुशियां, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। बुधवार को बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही मुक्केबाज लवीना के टोक्यो ओलंपिक मुकाबले में कांस्य पदक जीतने के बाद लवीना को बधाई दी। यह पदक लोविना को जीतने में सभी का योगदान रहा है जिसमें उसके माता-पिता, कोचेस, भारतीय मुक्केबाज़ी संघ आदि सभी बधाई के पात्र हैं, सभी की मेहनत का ही यह नतीजा है कि अबकी बार ओलिंपिक में भारत की मुक्केबाज़ी टीम के 10 मुक्केबाज़ों ने क्वालीफाई किआ था जो की अभी तक का सबसे बड़ा मुक्केबाजी दल है और आशा करते हैं कि आने वाले समय सभी वर्गो में भारतीय मुक्केबाज़ क्वालीफाई करेंगे।

डॉ. विशाल गर्ग ने बताया कि मेरा उद्देश्य है कि हरिद्वार के बच्चे भी बॉक्सिंग खेल को अपनाकर इसी तरह से विश्व पटल में उत्तराखंड का और हरिद्वार का नाम रोशन करें। आजकल बच्चों के रोल मॉडल फिल्मों के अभिनेता या अभिनेत्री ना बने, वह रियल लाइफ मेहनत करके सफलतापूर्वक मुकाम पाने वाले महिलाओं या पुरुष मुक्केबाजों को देखें कि किस तरह उन्होंने अपने जीवन संघर्षपूर्ण विजय प्राप्त की।

डॉ. अरविन्द पंवार ने बताया कि मुझे मुक्केबाजी खेल इसीलिए ज्यादा पसंद है कि एक इसी खेल में मुझे लगता है कि हम अपने शरीर की सभी मांसपेशियों का इस्तेमाल करते हैं और मुक्केबाजी खेल में एक बार सभी को 06 महीने की ट्रेनिंग जरूर करनी चाहिए जिससे कि वह अपने सामान्य जीवन में स्वास्थ्य और मज़बूत रहे।

डॉ पवन सिंह ने कहा कि मेरा सभी से अनुरोध है कि हरिद्वार की बच्चियों में भी खिलाड़ी बनने की भावना जागृत हो और वह अपने चहुंमुखी विकास के लिए शारीरिक मजबूती के जीवन तरीकें को भी अपनाएं। आजकल के समय में पढ़ाई बहुत जरूरी है परंतु उतनी ही जरूरी हमारी शारीरिक स्वास्थ्य और मजबूती भी है, सामाजिक उत्थान के लिए सभी वर्गों को शारीरिक और मानसिक मजबूती के लिए कार्य करना पड़ेगा। जोकि हमारे हरिद्वार के बालक-बालिका को आगे बढ़ने में मजबूती प्रदान करेगा। बुधवार को हुए सेमी-फाइनल मुकाबले में लोवीना के प्रति हरिद्वार बॉक्सिंग एसोसिएशन अति उत्साहित था और इसी मुकाबले की तैयारी पहले ही कर ली गई थी। यह एक उपलब्धि मुक्केबाजी क्षेत्र में हरिद्वार के बालक-बालिकाओं को और आकर्षित करेगी।

इस मौके पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों नरेंद्र सिंह, डॉ.विशाल गर्ग, डॉ.अरविंद पंवार, डॉ.पवन सिंह, एच.एस. शर्मा, लोकेश दक्ष, राहुल बैंसला, नवीन चौहान, अरविंद श्रीवास्तव, सचिन अरोड़ा, मयंक शर्मा व अन्य संघ सदस्य आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!