विजय दशमी। श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने किया दिव्य एवं भव्य अस्त्र-शस्त्र पूजन…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के द्वारा विजयदशमी के पावन अवसर पर श्री परशुराम घाट गोविंदपुरी हरिद्वार में दिव्य एवं भव्य अस्त्र-शस्त्र पूजन किया गया। इस अवसर पर श्री अखंड परशुराम अखाड़ा अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने बताया कि आज के दिन ही भगवान श्री राम जी ने रावण का संहार कर अधर्म पर धर्म का परचम लहराया था। आज विजयदशमी के पावन पर्व पर सभी को बधाई देते हुए पंडित अधीर कोशिक ने बताया कि हर एक व्यक्ति को अपने घर में अस्त्र-शस्त्र का पूजन करना चाहिए, पहले गुरुकुल परंपरा के अंतर्गत शस्त्र और शास्त्र की विद्या दी जाती थी आज यह परंपरा विलुप्त होती जा रही है, श्री अखंड परशुराम अखाड़ा ही एकमात्र ऐसा विकल्प है जो शास्त्र के साथ-साथ शास्त्र की शिक्षा दे रहा है।
इस अवसर पर भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि आप और हम जिन सभी देवी-देवताओं का पूजन करते हैं उन सभी देवी-देवता के हाथ में अस्त्र-शस्त्र हैं, केवल ब्रह्मा जी का पूजन केवल एक ही जगह पर होता है पुष्कर में अन्य जगहों पर ब्रह्मा जी का मंदिर नहीं है क्योंकि ब्रह्मा जी ने शस्त्र धारण नहीं किया अगर आप भी समाज में पूजित होना चाहते हैं तो धर्म की रक्षा के लिए धर्म के विनाश के लिए अस्त्र शस्त्र धारण करें।
इस अवसर पर आचार्य विष्णु प्रसाद शास्त्री, यशपाल शर्मा, अर्णव शर्मा, अध्ययन शर्मा, कीर्ति शर्मा, विशाल भारद्वाज, वरुण शर्मा, विष्णु कौशिक, धीरज चौधरी, निखिल, राजीव, समाजसेवी डॉ. विशाल गर्ग, विक्रम ठाकुर आदि ने अस्त्र-शस्त्र पूजन में भाग लिया।