मूर्ति स्थापना के साथ हुआ पांच दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारंभ…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार में 29वां विशाल दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन सुपर मार्केट सेक्टर -04 पुराने थाने के सामने, भेल में किया जा रहा है। पांच दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत 02 अक्टूबर को मूर्ति स्थापना के साथ हुई और समापन 06 अक्टूबर को विजयदशमी को मूर्ति विसर्जन के साथ होगा।
दुर्गा पूजा महोत्सव के मीडिया प्रभारी विकास कुमार झा ने बताया कि 29वां सामाजिक दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन विश्व शांति एवं उत्तराखंड के विकास की भावना के साथ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा महोत्सव के अध्यक्ष दयाशंकर वर्मा, सदस्य जितेंद्र राय, कोषाध्यक्ष ऋषिपाल चौधरी, सदस्य रामाधार चौबे लक्ष्मी प्रसाद वर्मा, संजय शर्मा, अमन, अमरीश, रामचंद्र शर्मा, सुरेंद्र देवला, पूजा शर्मा, विवेक चौधरी, अरुण, बृज गोपाल शुक्ला, ब्रह्माशंकर चौबे, वेदांत चौहान, अमर वर्मा एवं दुर्गा पूजा महिला संगठन की अध्यक्ष रंजना शर्मा, उपाध्यक्ष स्वाति शर्मा, उपाध्यक्ष पूजा शर्मा, सदस्य शाहजहां चौहान, सपना सिंह कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं।
विकास कुमार झा ने कहा कि 02 अक्टूबर को प्रात 11:00 बजे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजबीर सिंह चौहान की उपस्थिति में मां भगवती दुर्गा मूर्ति की स्थापना विधि विधान से की गई। पं. गोलू चौबे की देख-रेख में पूजन कार्यक्रम संपन्न हो रहा है। उन्होंने कहा कि सांयकाल महासप्तमी तिथि में मां कालरात्रि की विशेष पूजा अर्चना संपन्न हुई। महासप्तमी पूजा में मुख्य अतिथि के तौर पर शिवालिक नगर पालिका के चेयरमैन राजीव शर्मा उपस्थित रहे। दूर्गा पूजा महोत्सव के दूसरे दिन 03 अक्टूबर को महा अष्टमी पूजा में दोपहर 02:00 बजे महिला मंडल कीर्तन एवं शाम को 07:00 बजे माता की विशेष आरती की जाएगी। इसके बाद 07:30 बजे वैशाली डांस अकादमी के कलाकार भजन संध्या प्रस्तुत करेंगे। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान, एचईसी के एमडी संदीप चौधरी, कुशल वीर सिंह, दिनेश शर्मा, एमडी रंजना शर्मा प्रधानाचार्य कृपाल उच्च तरह माध्यमिक विद्यालय, रावली महदूद मौजूद रहेंगे। वहीं तीसरे दिन 04 अक्टूबर को महा नवमी पूजा हवन 09:00 बजे, आरती सांय 07:00 बजे और 07:30 बजे माता की विशेष झांकी निकाली जाएगी। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, महेश प्रताप सिंह राणा और अनिल भास्कर मौजूद रहेंगे। इसी प्रकार चौथे दिन 05 अक्टूबर को विजयदशमी पूजा 10:00 बजे आरती 07:00 बजे और भगवती आराधना कार्यक्रम होगा। चौधरी गुलबीर सिंह, शिवालिक नगर कांग्रेस अध्यक्ष, दीपक गोयल विशाल गर्ग
नवीन पांडेय, संतोष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के अंतिम दिन गुरुवार 06 अक्टूबर को 09:00 बजे आरती, 09:30 बजे से प्रसाद वितरण 11:30 बजे भंडारा और शाम को 04:00 बजे शोभायात्रा एवं मूर्ति विसर्जन होगा।