मेला में जमीन आवंटन को लेकर साधु संतों में चले लाठी डंडे, देखें वीडियो
Tushar gupta
प्रयागराज। संगम नगरी में गंगा किनारे लगने वाले धार्मिक अनुष्ठान माघ मेले की तैयारियां जोर शोर से जारी है जिसमें साधु-संतों को जमीन आवंटन करने की प्रक्रिया चल रही है, जमीन आवंटन को लेकर दो आचार्यों के समर्थक आपस में भिड़ गए । प्रयागराज संगम क्षेत्र में जमीन बंटवारे को लेकर आचार्य बड़ा में साधु संतों के दो गुट आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर लाठी-डंडों से प्रहार करने लगे यह हंगामा उस समय हो गया जब जमीन को लेकर बटवारा चल रहा था उसी दौरान जगद्गुरु रामानुजाचार्य और प्रपन्नाचार्य और विष्णु प्रपन्नाचार्य के समर्थकों में खूब लाठी-डंडे चले साधु संतों का यह हंगामा काफी देर तक चलता रहा और दोनों तरफ से एक दूसरे पर लाठियों से प्रहार करते रहे । काफी देर बाद दोनों पक्षों को शान्त कराया गया