सनातन धर्म के संरक्षण-संवर्द्धन के लिए हरिद्वार से उत्तर प्रदेश तक सनातन धर्म स्वाभिमान रथ का यात्रा का किया जाएगा आयोजन, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शनिवार को सनातन धर्म स्वाभिमान रथ यात्रा के संयोजक संदीप मेहता व अनिल शर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सनातन धर्म के संरक्षण-संवर्द्धन के लिए हरिद्वार से उत्तर प्रदेश तक सनातन धर्म स्वाभिमान रथ का यात्रा का आयोजन किया जाएगा। प्रेस क्लब हरिद्वार में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान संदीप मेहता व अनिल शर्मा ने बताया कि यात्रा में संत समाज व विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। संत महापुरूषों के विचार-विमर्श के उपरांत यात्रा की तिथी जल्द तय की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हरिद्वार से शुरू होकर यात्रा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों का भ्रमण करते हुए वाराणसी में संपन्न होगी। अनिल शर्मा ने कहा कि यात्रा के दौरान हिंदू हितों को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति ने सदैव देश-दुनिया का मार्गदर्शन किया है। युवाओं को पाश्चात्य संस्कृति का त्याग कर अपनी संस्कृति को अपनाना चाहिए। धर्म संस्कृति ही हिंदू समाज की पंरपरांओं दर्शाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि धर्म के प्रति सचेत रहकर अपने उत्तरादायित्व का निर्वहन करें।
इस दौरान विजेंद्र पंवार, विजेंद्र कुमार कपिल भी मौजूद रहे।