अंग्रेजी नव वर्ष के बजाए हिंदू नव वर्ष मनाएं-पंडित अधीर कौशिक
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने सभी को नवसंवत्वसर की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सनातन धर्म मानने वाले सभी लोगों को अंग्रेजी नववर्ष के बजाए चैत्र के पहले नवरात्र से शुरू होने वाले हिंदू नव वर्ष को मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदू नव वर्ष को लेकर कुंभ मेले में आए संत महापुरूष, धर्माचार्य, शिक्षाविद युवा पीढ़ी को पाश्चात्य संस्कृति का त्याग कर भारतीय संस्कृति अपनाने के लिए प्रेरित करें।
पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि कुंभ मेला हिंदुओं की आस्था को दर्शाने वाला पर्व है। कुंभ मेले की दिव्यता, भव्यता व आलोकिकता को लेकर संत महापुरूष अनेकों प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने संत महापुरूषों से अपील करते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों में भारतीय संस्कृति, सनातन परंपराओं से युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करते हुए परंपरागत तरीके से अपनाने के लिए प्रेरित करने का कार्य युद्ध स्तर से चलाएं। कुंभ मेला देश दुनिया के लिए भारतीय संस्कृति को दर्शाने का प्रमुख माध्यम है। सभी हिंदू गंगा स्नान कर हिंदू नववर्ष मनाने का संकल्प लें। परिवार और बच्चों को हिंदू धर्म के विषय में जानकारी दें। 13 अप्रैल को नवरात्र उत्सव के साथ हिंदू नव वर्ष भी मनाएं। जिससे सनातन धर्म व संस्कृति का प्रचार प्रसार हो और युवा पीढ़ी अपने धर्म के प्रति जागरूक हो।