विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची हरिद्वार, भाजपाइयों ने किया जोरदार स्वागत…
हरिद्वार / कनखल। सोमवार को कनखल मंडल के दक्ष मंदिर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी की गाड़ी पहुंची, जिसका भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि सरकार अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक विकास की धारा को पहुंचाने का काम कर रही है, पूरे जिले में लोगों द्वारा इस यात्रा का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया जा रहा है, लोगों की समस्या का निवारण व उनके सहयोग के लिए सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित हो रहे हैं ताकि आम जन को कोई भी परेशानी ना हो। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष हीरा बिष्ट ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओ को कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है, भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक घर को मोदी सरकार की योजनाओ से जोड़ना होगा। सभी कार्यकर्ताओं ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, जिला मंत्री मोहित वर्मा, जिला महामंत्री महिला मोर्चा प्रीति गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा, मयंक गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद शर्मा, डॉ. विशाल गर्ग, प्रदेश सह संयोजक डॉ. हरीश चौहान, जिला कोषाध्यक्ष सचिन शर्मा, अनिमेष शर्मा, मनीष गुप्ता, पार्षद परमेंद्र गिल, प्रशांत सैनी, राधेकृष्ण शर्मा, शुभम मंडोला, सुनील अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, धीर सिंह, कपिल बालियान, छवि पंत, लक्ष्मण कटारिया, अजय राजपूत, तरूण अग्रवाल, राजेश, मुकेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।