मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष चला रहे हैं औषधि, काढ़ा और कोरोना किट बांटने का अभियान, आज इन लोगों को बांटी किट, जानिएं…
सुमित यशकल्याण/ हरिद्वार।
हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार की ओर से आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के निर्देशन में आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेदिक काढ़ा किट वितरण के आठवें चरण के कार्यक्रम के संयोजक कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा बस अड्डा, टाटा सुमो यूनियन प्रांगण, ऑटो रिक्शा यूनियन, विक्रम यूनियन, बैटरी रिक्शा यूनियन, मैक्सी-टैक्सी यूनियन से जुड़े चालक व मालिकों को आयुष काढ़ा किट, होम्योपैथिक खुराक नि:शुल्क रूप से वितरित की। कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत आयुष काढ़ा रोग निरोधी क्षमता बढ़ाने के लिए उपयोगी सेवन का प्रचार-प्रसार के साथ आयुर्वेदिक के प्रति जन-जागरण के अभियान में लगभग ढाई सौ लोगों को आयुष काढ़ा किट सरकार की ओर से उपलब्ध कराने का कार्यक्रम जारी रहा।
इस अवसर पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के सार्थक प्रयास से आयुष विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र व दूर-दराज के इलाकों में अपनी दैनिक सेवा देने वाले टैक्सी, टेंपो, ऑटो, रिक्शा, बैटरी के चालकों को उत्तराखंड सरकार की ओर से कोरोना से बचाव के लिए जन-जागरण अभियान के साथ आयुष काढ़ा किट उपलब्ध कराया जाना मानवीय सेवा जैसा प्रशंसनीय कार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों मे कोरोना की रफ्तार धीमी जरूर पड़ी है लेकिन कोरोना खत्म नहीं हुआ है, इसीलिए मानवीय गतिविधियों के दौरान सरकार की ओर से दिए गए कोरोना नियमों का पालन करते हुए आयुर्वेदिक काढ़ा सेवन किया जाना महाउपयोगी होगा।
आयुष काढ़ा किट वितरण कार्यक्रम के दौरान जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. राजीव कुमार वर्मा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार के निर्देशन में जनपद हरिद्वार भर में 30,000 आयुष काढ़ा किट वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमे आठवें चरण में लगभग 15,000 आयुष काढ़ा किट वितरित की जा चुकी है। आने वाले दिनों में कोरोना वारियर्स के साथ असंगठित क्षेत्र में दैनिक सेवार्थ टैक्सी-मैक्सी, ऑटो-विक्रम, बैटरी-रिक्शा चालकों सहित अन्य क्षेत्रों में जनता को सुविधा दे रहे वर्ग को ध्यान में रख कर आयुष काढ़ा किट वितरण के कार्यक्रम जारी रहेंगे।
आयुष काढ़ा किट वितरण कार्यक्रम के उपरांत पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा, टाटा सूमो यूनियन के अध्यक्ष बलवीर सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. राजीव कुमार वर्मा, डॉ. स्वास्तिक सुरेश, नोटल अधिकारी आयुष हेल्प डेक्स डॉ. संदीप कटियार, नोडल अधिकारी आयुष रथ विनोद चंद फार्मिस्ट, अरविंद डंगवाल, फार्मिस्ट प्रदीप कुमार, होम्योपैथिक विभाग को अंगवस्त्र ओढाकर कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित किया। सहयोगी के रूप में कपिल विश्नोई, लालचंद, राजेन्द्र पाल, मदन लाल, मनोज भारद्वाज, सुनील सिंह, अमित सक्सेना, राजेश लखेड़ा, अश्वनी कुमार, सतीश अग्रवाल, विनोद कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।